ईरानी राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर क्रैश में इजरायल का हाथ?

Credit: Google

ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया

ईरान की बचाव टीमें घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं,

 जहां हेलीकॉप्टर पूरी तरह से जला हुआ मिला। 

अब सवाल उठता है कि विमान हादसे में मोसाद का हाथ तो नहीं है, 

इसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।

ईरान और इजरायल की दुश्मनी किसी से छिपी नहीं है।

 दोनों देश एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन हैं। 

पिछले महीने ईरान ने इजरायल पर दनादन कई मिसाइलें दागी थीं।

 इस पर इजरायल ने अपने आयरन डोम सिस्टम की मदद से उन मिसाइलों को एक-एक करके नष्ट कर दिए थे। 

हालांकि, ईरान के इस हमले से इजरायल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था।