इंडिया न्यूज़ , नाहन:
Jan Manch In Navani : खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग रविवार 3 अप्रैल, 2022 को नाहन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नावनी के मेला मैदान, जमटा में आयोजित होने वाले जन मंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि जनमंच में ग्राम पंचायत नावनी केे साथ लगती 10 अन्य ग्राम पंचायत जिसमें नेहली धीड़ा, पंजाहल, धगेड़ा, रामाधौण, सेन की सैर, बनेठी, चाकली, देवका पुड़ला, क्यारी व सुरला शामिल हैं, के स्थानीय लोगों की समस्याओं का मौके पर निदान किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि इस जनमंच कार्यक्रम के दौरान लोगों को हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, राजस्व रिकार्ड, तथा किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के अतिरिक्त विधवा, वृद्धावस्था पेंशन , आवास निर्माण व मुरम्मत , कानूनी सहायता, स्वतंत्रता सेनानी , सैनिक पेंशन , महिला युवक मण्डल पंजीकरण, बीपीएल ऋण सुविधा, भूमि विकास व भू संरक्षण कार्य, बन्दूक, ड्राईविंग लाईसेन्स हेतु आवेदन, लाइसेंस नवीनीकरण, भू-इन्तकाल, सत्यापन, जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण, राशन कार्ड बनाना, नवीकरण, पूर्व तथा मौके पर प्राप्त आवेदनों का निदान किया जाएगा।(Jan Manch In Navani ) उन्होंने इस क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह ग्राम पंचायत नावनी के मेला मैदान, जमटा में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम में भाग लेकर इसका पूरा लाभ उठाएं।
Read More : Relationships Can Cause Depression रिलेशनशिप की वजह से हो सकता हैं डिप्रेशन
Read More : Nitin Gadkari New Announcement : नई कारों में जल्द लगकर आएगा छह एयरबैग स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर