India News Himachal ( इंडिया न्यूज ) Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साध है। उन्होंने चकमोह में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इंद्रदत्त सखपाल बीजेपी में जाकर रो रहे हैं कि नई दुल्हन हूं। वो एक घर को उजाड़ कर दूसरी जगह गए हैं, अब उनका भी घर उजड़ेगा। मुख्यमंत्री सुक्खू ने आगे कहा कि जो बिक गया वो सच्चा सेवक नहीं हो सकता।
सीएम सुक्खू ने इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि अनुराग ठाकुर इतनी हिम्मत नहीं जुटा पाए कि वो गृह मंत्री को एक पत्र लिख देते। पत्र के साथ फोटो लेकर इसे सोशल मीडिया पर डाल देते। सीएम ने आगे कहा आपदा में भाजपा लोगों के सात खड़ी नहीं हुई। कांग्रेस की तरफ से 4,500 करोड़ की राशि प्रदेश को लोगों को दी गई। उन्होंने कहा विधानसभा में लड़ाई ईमानदारी और बेईमान के बीच की है, झूठ सच से और बेईमान ईमानदार से टकराए तो जीत सच और ईमानदार की ही होती है।
सीएम सुक्खू ने कहा हिमाचल में कांग्रेस को खतरा नहीं है। उन्होंने कहा सुभाष चंद ढटवालिया को ईमानदार होने के वजह से ही बड़सर विधानसभा क्षेत्र में टिकट दिया गया है। बड़सर में यही लड़ाई है। यहां पर जीत ईमानदारी और सच्चाई की होगी। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा हीमाचल में कांग्रेस की सरकार को कोई खतरा नहीं है। कांग्रेस के दो विधायकों को लेकसभा चुनाव में उतारा गया है।
Also Read: Himachal Weather: हिमाचल के इन जिलों में लू को लेकर अलर्ट,…