वो नवाब जिसकी 300 बीवियां थीं
पहले राजा-महाराजा और नवाबों की कई पत्नियां होती थीं
उन्हीं में से एक था नवाब वाजिद अली शाह
लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह की 300 बीवियां थी
नवाब वाजिद अली शाह की बीवियां लखनऊ में अंग्रेजों के हमले के बाद उसे छोड़कर भाग गई थीं
9 साल तक लखनऊ पर राज करने वाले नवाब वाजिद अली शाह की गद्दी अंग्रेजों ने छीन ली थी
1857 की क्रांति से ठीक पहले नवाब वाजिद अली शाह को गिरफ्तार कर लिया गया था
जब अंग्रेजों ने लखनऊ पर हमला किया तो नवाब के सभी नौकर और पत्नियां महल से भाग गए
लेकिन अंग्रेजों को नवाब वाजिद अली शाह वहीं महल में मिल गया
जब अंग्रेज अधिकारी ने पूछा कि वो क्यों नहीं भागा
तो नवाब ने कहा कि "मैं भाग जाता, लेकिन मुझे अपने जूते नहीं मिले और नंगे पैर दौड़ना मेरी शान के खिलाफ होता"