India News HP (इंडिया न्यूज), Forest Fire: हिमाचल प्रदेश में ज्येष्ठ की तपती गर्मी के बीच जंगलों में आग का कहर जारी है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश भर में जंगल की आग की 62 नई घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें 650 हेक्टेयर वन क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है। इस सीजन में अब तक कुल 9,177 हेक्टेयर से अधिक भूमि जल चुकी है।
इन क्षेत्रों में लगी है आग
विभिन्न जिलों से मिली रिपोर्टों के अनुसार, बिलासपुर में 22 हेक्टेयर, चंबा में 67 हेक्टेयर, धर्मशाला में 84.45 हेक्टेयर, हमीरपुर में 121 हेक्टेयर, मंडी में 16 हेक्टेयर, नाहन में 5.5 हेक्टेयर, शिमला में 131 हेक्टेयर और सोलन में 203 हेक्टेयर भूमि आग की चपेट में आई है।
दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू (Forest Fire)
इस बीच, हमीरपुर जिला मुख्यालय के उपायुक्त आवास परिसर के पास भी जंगल में आग लग गई। विभाग ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, इंदौरा में 50 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। यहां उत्तर प्रदेश के 15 परिवार रह रहे थे।
बगेची भी जलकर खाख
कराणा उपमंडल में भी बागवानों के कई बगीचे आग की भेंट चढ़ गए। शिमला में भी रविवार शाम से सोमवार तक 9 जगह जंगलों में आग लगी, जिससे वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचा।
फायर टेंडर भी जंगलों तक नहीं पहुंच पा रहे
अभी फायर सीजन खत्म होने में लगभग 20 दिन शेष हैं। दमकल विभाग के फायर टेंडर भी जंगलों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। वनकर्मी झाड़ियों की झाड़ू बनाकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि भीषण गर्मी और पवनों के चलते आग जल्दी फैल रही है। बेहतर तैयारी और आधुनिक उपकरणों की कमी के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है।
Also Read: