घर पर केवल इतना ही रख सकते हैं सोना!

Credit: Google

भारत ही नहीं पूरी दुनिया में सोने को निवेश का एक अच्छा विकल्प माना जाता है.

लेकिन क्या आप जितना चाहें सोना अपने घर में रख सकते हैं या इसकी कोई लिमिट है? 

जानें क्या है इससे जुड़ा कानून...

सबसे पहले आपको बता दें कि देश में किसी व्यक्ति के सोना रखने की कोई लिमिट तय नहीं है. 

कोई भी व्यक्ति जितना चाहे उतना सोना अपने घर में रख सकता है.

 बशर्ते कि वह ये बताने में सक्षम हो कि उस सोने को खरीदने के लिए उसके पास पैसा कहां से आया.

आयकर कानून के तहत अगर आयकर अधिकारी आपसे आय के ब्योरे की जानकारी मांगते हैं, 

या आपकी सोने या अन्य संपत्तियों के लिए आए पैसे की जानकारी मांगते हैं, 

तब आपको उनकी पूरी जानकारी देती है.

सोने की खरीद पर 3 प्रतिशत जीएसटी तो देश में पहले से लगता है,