आपकी जान ले सकता है टैटू बनवाने का शौक

कई लोगों को टैटू बनवाने का शौक होता है

लेकिन आपका यही शौक आपकी जान ले सकता है

हाल ही में एक रिसर्च में पाया गया है कि टैटू बनवाने की वजह से लिम्फोमा का खतरा बढ़ जाता है

लिम्फोमा एक तरह का ब्लड कैंसर है

टैटू के रंगों में मौजूद विषैले पदार्थ जब आपने खून में घुल जाते हैं तो जिससे कैंसर हो सकता है

इससे कुछ अन्य कैंसर जैसे लीवर, मूत्राशय के साथ-साथ लिम्फोमा और ल्यूकेमिया जैसे रक्त कैंसर का खतरा बढ़ सकता है

इसका जोखिम तब और ज्यादा बढ़ जाता है जब आप किसी एकस्पर्ट की जगह रोड साइड आर्टिस्ट से टैटू बनवा लेते हैं 

हालांकि हर टैटू की इंक में कैंसर वाले केमिकल्स नहीं होते

लेकिन फिर आपको सावधानी बरतने की जरूरत है