होम / Sports Minister Rakesh Pathania at Indira Stadium: ऊना में बन रहे इंदिरा स्टेडियम का खेल मंत्री ने किया दौरा,

Sports Minister Rakesh Pathania at Indira Stadium: ऊना में बन रहे इंदिरा स्टेडियम का खेल मंत्री ने किया दौरा,

• LAST UPDATED : March 29, 2022

रमेश पहाड़िया – ऊना

Sports Minister Rakesh Pathania at Indira Stadium: वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने गतदिवस खेल मैदान इंदिरा स्टेडियम ऊना का दौरा किया। इस दौरान छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह भी उनके साथ रहे। इस अवसर पर खेल मंत्री राकेश पठानिया ने खेल मैदान में शेष रहते कार्यों को शीघ्र पीडब्ल्यूडी तथा हिमुडा से करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खेल कार्यों में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ऊना को खेल केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। जल्द ही यहां पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि जलग्रां में 1.37 करोड़ से खेल स्टेडियम तथा बहडाला में 1.42 करोड़ की लागत से खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा।

1 करोड़ रुपए की लागत 

Sports Minister Rakesh Pathania at Indira Stadium

इसके अलावा लगभग 1 करोड़ रुपए की लागत से देहलां में खेल स्टेडियम का निर्माण किया गया है। (Sports Minister Rakesh Pathania at Indira Stadium)जिला खेल अधिकारी कुलदीप शर्मा ने खेल छात्रावास ऊना में कमरों की संख्या बढ़ाने, प्रशिक्षकों व स्टाफ क्वार्टर तथा जनरेटर की मांग रखी। खेल मंत्री राकेश पठानिया ने इंदिरा स्टेडियम में 100 केवी जनरेटर तथा प्रशिक्षकों व स्टाफ क्वार्टर उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर मंत्री राकेश पठानिया ने खेल गतिविधियों में आ रही समस्याएं भी सुनी तथा उनका निवारण करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी कुलदीप शर्मा सहित खेल प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

Sports Minister Rakesh Pathania at Indira Stadium

Read More : Traditional Handicrafts and Handloom Industries : प्रदेश में बढ़ रहा है हस्तशिल्प का उद्योग :बिक्रम ठाकुर

Read More : Car Accident In Chamba: खाई में कार के गिरने से तीन लोगों की मौत, दो घायल

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox