India News Himachal ( इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: हिमाचल के कुटलैहड़ से बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र भुट्टों की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। उनके खिलाफ 3 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही उनके बेटे कर्ण सिंह के खिलाफ पर भी FIR दर्ज की गई है। इनके खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई अन्य धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। सभी मामले में फर्जी सिग्नेचर करके 10 लाख 60 हजार रुपए निकलवाने के आरोप में दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने यह मामला लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सुरेश कुमार धीमान की शिकायत पर दर्ज किया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में कार्यकारी अभियंता ने बताया कि पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क बनाने का ठेका लिया था। बैंक गारंटी के तौर पर 5.11 लाख रुपये जमा कराए गए थे, लेकिन 4 अक्टूबर 2022 को पूर्व विधायक ने फर्जी हस्ताक्षर करके बैंक से यह पैसा निकाल लिया। जबकि दूसरा मामला उनके बेटे करण राज सिंह के खिलाफ दर्ज हुआ है, जिसमें सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से करीब 5.50 लाख रुपये की फिक्स डिपॉजिट धोखाधड़ी करके निकाली गई है।
Also Read- Health Tips: देश भर में ही हीटवेव का कहर, ऐसे रखें खुद को हाइड्रेट
तीसरी एफआईआर अधिशासी अभियंता की शिकायत पर देवेंद्र भुट्टो और उनके बेटे करण राज सिंह के खिलाफ दर्ज की गई है। आरोप है कि उन्होंने फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर विभाग द्वारा आवंटित कार्यों में धोखाधड़ी की है। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने तीनों मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना के संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है। चुनाव के दौरान पुलिस की इस कार्रवाई के बाद भाजपा प्रत्याशी भुट्टो की मुश्किलें बढ़ गई हैं।