इंडिया न्यूज, पालमपुर।
4 Day Saliana Fair Begins : जिला स्तरीय सलियाणा मेले में विधायक रविंद्र धीमान द्वारा मंगलवार को झंडा रस्म के साथ शोभा यात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा बीडीओ आफिस पंचरुखी से सल्याना लखदाता मंदिर तक निकाली गई। मंदिर में पूजा-अर्चना की गई। फिर कुश्ती ग्राउंड में मेले का शुभारंभ करवाया गया।
गौरतलब है कि सलियाणा मेला मंगलवार से 1 अप्रैल तक चलेगा। मेले में 3 सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया गया है और 1 अप्रैल को मेले का समापन किया जाएगा।
विधायक रविंद्र धीमान ने कहा सांस्कृति संध्या में मंगलवार को इंदु गोस्वामी सांसद राज्यसभा व विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक नगरोटा वगवां अरुण कुमार उपस्थित रहेंगे।
30 मार्च को वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया व चेयरमैन वूल फेडरेशन त्रिलोक कपूर उपस्थित रहेंगे। 31 मार्च को मुख्य अतिथि उद्योग, परिवहन, श्रम रोजगार तथा परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर तथा बैजनाथ के विधायक मुल्कराज प्रेमी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल, 2022 को मेले का समापन किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक रविंद्र धीमान ने लखदाता मंदिर में पूजा-अर्चना की और ढोल-नगाड़ों के साथ मेले का शुभारंभ किया।
उन्होंने मेले में लगाई गई विभागीय प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राम रतन शर्मा, मेला कमेटी के अध्यक्ष तहसीलदार पालमपुर सार्थक शर्मा, बीडीओ राजेश्वर भाटिया, भाजपा के मीडिया प्रभारी प्रकाश चंद, महामंत्री राज वालिया, सचिव जन्म सिंह पठानिया, गड़ियाडा पंचायत की प्रधान सरिता कुमारी, सलियाना के प्रधान सुरेश कुमार, उपप्रधान संजीव नरेंद्र, धीमान पंकज शर्मा, प्रकाश, हेमराज, सुभाष व्यास, जीएस कलसी, पूर्व प्रधान, श्रेष्ठा देवी, जिला परिषद सुलक्षणा देवी, डीडीसी अनुराधा शर्मा सहित समस्त महिला मंडल विभागीय अधिकारी व कर्मचारी गणमान्य उपस्थित रहे। 4 Day Saliana Fair Begins