India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Weather: मंडी जिला के पधर सहित कुछ क्षेत्रों में दोपहर बाद जैसे ही आसमान में अंधेरा छाया तो एक एका आसमान से बारिश और ओलावृष्टि की शुरुआत हो गई, जिस कारण कई दिनों से भीषण गर्मी की चपेट में आये निचले क्षेत्र के लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है। आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से बारिश न पड़ने से गर्मी से हाल बेहाल था बुधवार, 5 जून को बारिश पड़ने से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है।
बारिश न होने से किसान चिंता में थे कि कब मक्की की बिजाई करनी है लेकिन बारिश पड़ने से अब किसान तो खुश है लेकिन ओलावृष्टि होने से बागबान मायूस है क्योंकि ओलावृष्टि से बागबानों की फसल तबाह होती नजर आ रही है। वही बारिश के बाद पधर में नेशनल हाइवे 154 मंडी पठानकोट पर पानी ही पानी हो गया। नेशनल हाइवे पर चलने वाली गाड़ियों के चालको को दिन में अपनी गाड़ियों की लाइट जलाने पर मजबूर होना पड़ा।
वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि से जंहा ठंड बढ़ी है लेकिन निचले क्षेत्र के लोगों ने गर्मी से कंही न कंही राहत की सांस ली है। अब किसान अपने खेतों में मक्की की बिजाई कर सकते हैं।
Also Read- HIMACHAL RESULTS 2024: प्रदेश के 4 लोकसभा सीट और 6 विधानसभा उपचुनाव का लेखा-जोखा, जानें सबकुछ