इंडिया न्यूज, धर्मशाला।
Informed About The JICA Project : ग्रामीण विकास अभिकरण विभाग और पंचायती राज विभाग द्वारा पुलिस ग्राउंड में आयोजित किए जा रहे सरस मेले के दौरान मंगलवार को प्रदर्शनी थीम डे आयोजित की गई जिसमें ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं को प्रदर्शित किया गया।
इस अवसर पर वन एवं युवा सेवाएं व खेल मंत्री राकेश पठानिया उपस्थित रहे तथा जिला कांगड़ा के समस्त 16 विकास खंडों से आई स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से सीधा संवाद किया तथा उनकी समस्याओं को सुना।
उन्होंने समूहों से उनकी बिक्री की जानकारी प्राप्त की और महिलाओं के निवेदन पर सभी को बेहतर मार्किटिंग स्थल उपलब्ध करवाने के लिए भविष्य में जिला कांगड़ा के अन्य स्थानों पर और भी सरस मेलों के आयोजन का आश्वासन दिया।
उन्होंने जिला कांगड़ा में वन विभाग द्वारा आरम्भ किए जा रहे जायका प्रोजेक्ट की जानकारी समूहों की महिलाओं को दी। उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट वन क्षेत्र में वृद्धि और ग्रामीण क्षेत्रों के जीवन यापन कर रहे लोगों की आर्थिकी में सुधार लाएगा।
Read More : Kangra Earthquake Tragedy राजकीय महाविद्यालय चम्बा में माकड्रिल 4 अप्रैल को
Read More : Instructions for Expediting Development Works लंबित विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
राकेश पठानिया ने बताया कि वन विभाग जल्द ही अपना एक नया नर्सरी विंग भी प्रारम्भ करने जा रहा है ताकि वन विभाग को उच्च गुणवत्ता की पौध सुनिश्चित हो सके।
इसके लिए प्रारूप तैयार कर लिया गया है तथा नए विंग के गठन के लिए जो भी आवश्यक है, इसमें विशेषज्ञों की भी उपलब्धता एवं स्टाफ व अन्य उपकरण और संसाधन भी तैयार कर लिए गए हैं।
Read More : Nutrition Day will be Celebrated Every Month प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को मनाएंगे पोषण दिवस
Read More : Celebrate Exams Like A Festival परीक्षाओं को त्योहार की तरह मनाएं
वन मंत्री ने कहा कि ‘जायका’ का सहयोग नर्सरी विंग में लिया जाएगा तथा वन क्षेत्र को बढ़ाने में भी लिया जाएगा। प्रथम चरण में इस योजना के तहत नूरपुर, धर्मशाला एवं पालमपुर व देहरा वन मंडल को चयनित किया जा रहा है।
योजना के तहत जिले के 63 वार्डों में स्वयं सहायता समूहों का गठन कर लोगों की आजीविका को ऊपर उठाने एवं स्वरोजगार उपलब्ध करवाने पर बल दिया जाएगा।
इस थीम डे प्रदर्शनी पर ग्रामीण विकास अभिकरण विभाग की योजनाओं को प्रदर्शित करते हुए हिम ईरा शाप का स्टाल विकास खंड रैत, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पर शुद्ध ग्रामीण उत्पादों को प्योर चंगर के नाम से विकास खंड बड़ोह ने प्रदर्शित किया।
मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना को प्रदर्शित करने के लिए विकास खंड धर्मशाला ने स्टाल लगाया और स्वच्छ भारत मिशन का स्टाल लगाया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार, ग्रामीण विकास अभिकरण के उप-निदेशक सोनू गोयल, प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा, मीडिया को-आर्डिनेटर विश्व चक्षु सहित वन विभाग अधिकारी और कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। Informed About The JICA Project
Read More : Motivated to Save Rain Water Resource वर्षा जल संसाधन बचाने के लिए किया प्रेरित
Read More : Makroti-Bhairon-Nerti-Rait Road मकरोटी-भैरों-नेरटी-रैत सड़क पर व्यय होंगे 4.64 करोड़ रुपए
Read More : Vikramaditya Singh Took Out The Tricolor Yatra विक्रमादित्य सिंह ने शिमला में निकाली तिरंगा यात्रा
Read More : Congratulations to 5 Disabled Researchers 5 दिव्यांग शोधार्थियों को राष्ट्रीय फेलोशिप प्राप्त करने पर बधाई
Read More : CSC to be Built in 670 Panchayats 670 पंचायतों में बनेंगे कामन सर्विस सेंटर
Read More : 4 Day Saliana Fair Begins 4 दिवसीय सलियाणा मेला शुरू