पैरों से नहीं आएगी मोजे वाली बदबू,ऐसे पाएं छुटकारा
महिला हो या पुरुष दोनों के साथ होता है कि मोजे उतारने के बाद पैरों से गंदी सी बदबू आने लगती है, ये बदबू हमें खुद बर्दाश्त नहीं होती
कुछ लोगों के पैर पसीजते हैं यानी पैरों में पसीना आता है,ऐसे में मोजा पहने रहने से बदबू आने लगती, ये कोई बड़ी समस्या नहीं है
कही जाने पर जूते-मोजे उतारो तो सभी के आगे बेइज्जती भी हो जाती है, ऐसे में हमें खुद भी पैरों से आने वाली इस बदबू से शर्मिंदगी महसूस होने लगती है
कई लोग पैरों की बदबू दूर करने के लिए क्रीम लगाने लगते हैं लेकिन उससे खास असर नहीं होता, तो चलिए इस बदबू को खत्म करने के उपाय बताते हैं
जब भी जूते-मोजे उतारे तो पैरों को अच्छे से साबुन लगाकर धोएं, ऐसा रोजाना करें
पैरों की बदबू मिटाने के लिए सिरका से पैर क्लीन करें, टब में गुनगुना पानी लें और इसमें सिरका डाल दें, फिर इसमें 15 मिनट तक पैर रखें
नींबू के रस से भी पैरों की स्मेल को खत्म किया जा सकता है, गुनगुने पानी में नींबू का रस डाल दें और इसमें पैर डालकर 10 मिनट बैठे फिर पानी से धो लें
मोजे पहनने से पहले पैरों में पाउडर लगा लें, इससे पसीना कम आयेगा और बदबू नहीं आयेगी