रमेश पहाड़िया – नाहन
Sirmaur Truck Operator Union Increased Rate: देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। पहले सीमेंट, सरिया और बिजली के तारों के दाम बढ़ गए, वहीं अब बीबीएन व सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने मालभाड़ा बढ़ा दिया है। हिमाचल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज पांवटा इकाई और सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन की बैठक में प्रति किलोमीटर दो रुपये मालभाड़ा बढ़ाने का संयुक्त रूप से फैसला लिया गया। नया बढ़ा मालभाड़ा आज से ही लागू हो गया । सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के पास 1350 से अधिक छोटे-बड़े मालवाहक वाहन हैं, जो पांवटा साहिब में उद्योगों का सारा तैयार माल देश के कोने-कोने में पहुंचाते हैं। साथ ही सैकड़ों स्थानीय इकाइयों के लिए कच्चा माल पांवटा तक लाते हैं। हिमाचल प्रदेश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री पांवटा इकाई अध्यक्ष सतीश गोयल और सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन पांवटा के प्रधान बलजीत नागरा ने मालभाड़ा बढ़ाने की पुष्टि की है।
उधर, बीबीएन ट्रक यूनियन ने भाड़े में बढ़ोतरी कर दी है। एक सप्ताह में डीजल के दाम करीब चार रुपये बढ़े चुके हैं। इसके चलते यूनियन ने 1 रुपये 40 पैसे प्रति किमी भाड़ा बढ़ाया है। डीजल के दाम 90 रुपये पार कर गए हैं। अब दिल्ली एयरपोर्ट पर 11 टन माल पहुंचाने के लिए बद्दी से 19 हजार 144 रुपये किराया वसूला जाएगा। यूनियन ने बीबीएन के उद्योग संघ के साथ एमओयू साइन किया है, जिसके तहत एक रुपये डीजल के दाम बढ़ते हैं तो भाड़ा 35 पैसे बढ़ जाएगा, वहीं अगर दाम कम होते हैं तो 35 पैसे कम हो जाएगा। Sirmaur Truck Operator Union Increased Rate
सौ किमी पर एक सौ चालीस रुपये भाड़ा बढ़ गया है। भाड़ा बढ़ने से इसका सीधा असर उत्पादन लागत पर भी पड़ेगा। इससे अब कच्चे माल के साथ-साथ बद्दी में तैयार होने वाली दवाओं और अन्य सामान की कीमतें भी बढ़ने के आसार हैं।(Sirmaur Truck Operator Union Increased Rate)
बीबीएन में दस हजार से अधिक ट्रक यूनियन में लगे हैं। यहां से पूरे देश में सामान सप्लाई होता है। ट्रक यूनियन के प्रधान विद्या रतन ने बताया कि पिछले सात दिन से लगातार दाम बढ़ रहे हैं। ऐसे में भाड़ा बढ़ाया गया है। बीबीएनआईए के अध्यक्ष राजेंद्र गुलेरिया ने बताया कि डीजल के दाम बढ़ने से भाड़ा बढ़ना लाजिमी है। इसके अलावा बाहर से आने वाले कच्चे माल और यहां से जाने वाले तैयार माल पर भी इसका अया पड़ेगा। भाड़ा बढ़ने से जहां कच्चा माल महंगा आएगा, वहीं यहां से तैयार माल भी महंगा जाएगा।
ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने जारी किया नए मालभाड़ा के रेट
स्टेशन का नाम पुराना भाड़ा नया भाड़ा
बेंगलुरु 100400 108800
कोलकाता 70950 74350
मुंबई 68500 71900
अहमदाबाद 50150 52750
दिल्ली 17150 17700
Sirmaur Truck Operator Union Increased Rate
Read More : Chief Minister Swavalamban Scheme: साधना ठाकुर ने कहा अब प्रदेश की सभी महिलाओं को मिलेगा 35 प्रतिशत अनुदान