रमेश पहाड़िया – ऊना
Virendra Kanwar Donate Money in Shagun Yojana: जिला ऊना में प्रदेश सरकार की शगुन योजना के तहत गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में मदद के रूप में एक करोड़ रुपए से अधिक की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। यह बात ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज पोषण पखवाड़ा पर थाना खास में आयोजित कार्यक्रम में कही। कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अनेकों जन कल्याणकारी योजनाएं आरंभ की हैं, जो गरीब व वंचित परिवारों को सशक्त होने का भाव पैदा करती हैं।
शगुन योजना के अतिरिक्त जिला ऊना में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 500 परिवारों को 51 हजार रुपए प्रति परिवार की आर्थिक सहायता मुहैया करवाई है। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति में सशक्त महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है, इसलिए महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने अनेकों योजनाएं शुरू की हैं।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि बजट में राज्य सरकार ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को बीमा कवर प्रदान का प्रावधान किया है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का पूरा प्रीमियम प्रदेश सरकार भरेगी और दुर्घटना में मौत पर परिवार को 3 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी। यही नहीं समूहों को मिलने वाले रिवॉल्विंग फंड को बढ़ाकर 40 हजार रुपए कर दिया गया है। साथ ही लोन पर सिर्फ 4 प्रतिशत ब्याज ही देना होगा और बाकी का ब्याज सरकार अदा करेगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के राज्य सरकार के प्रयास रंग ला रहे हैं और प्रदेश में स्वयं सहायता समूहों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है, जो विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाने के जुड़े हैं।(Virendra Kanwar Donate Money in Shagun Yojana)
Virendra Kanwar Donate Money in Shagun Yojana
समूहों को अपने उत्पाद बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत न आए, इसके लिए सरकार ने अमेजन व फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट के साथ समझौता किया है और उनके तैयार किए जा रहे उत्पाद ऑनलाइन बिक रहे हैं, जिससे उनकी आर्थिकी मजबूत बन रही है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि राज्य सरकार ने महिलाओं व पुरूषों के लिए वृद्धावस्था पेंशन की आयु सीमा घटाकर 60 वर्ष कर दी है। वहीं गृहिणी सुविधा योजना व उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं के नाम पर गैस कनेक्शन दिए हैं और अब सरकार ने तीन गैस सिलेंडर फ्री देने का निर्णय लिया है। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने गोद भराई व अन्न प्राशन की रस्म भी अदा की।
Read More : Chief Minister Swavalamban Scheme: साधना ठाकुर ने कहा अब प्रदेश की सभी महिलाओं को मिलेगा 35 प्रतिशत अनुदान