आसमान में फटेगा तारा, आप भी देख सकेंगे! जानिए कब

हाल ही में हमने ग्रहों की परेड देखी और वो भी नंगी आंखों से... 

और अब हम एक और दुर्लभ खगोलीय घटना के साक्षी बनने जा रहे हैं। 

अंतरिक्ष प्रेमियों को बता दें कि ये नजारा 80 साल में एक बार देखने को मिलता है। 

दरअसल, एक तारा फटने वाला है। 

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मुताबिक 

वैश्विक खगोलविद इस दुर्लभ घटना का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं 

क्योंकि जब तारा फटेगा तो आसमान में ऐसी चमक देखने को मिलेगी

 जो अंतरिक्ष प्रेमियों को मंत्रमुग्ध करने के लिए काफी होगी।

 आप भी देख सकेंगे ये नजारा