मोबाइल फोन चलाने में अब वो मजा आएगा, जो कभी नहीं मिला
Apple ने रिच कम्युनिकेशन सर्विस यानी RCS मैसेजिंग का ऐलान किया है।
यह मैसेजिंग का नया दौर है
जिसमें आप बिना इंटरनेट के फोटो, वीडियो और मैसेज भेज सकेंगे।
Apple की इस नई सर्विस से Google और WhatsApp को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है।
इसमें Apple के iMessage से Android आधारित Google Inbox में मैसेज भेजे जा सकेंगे।
इस अपडेट को इस साल के आखिर तक iOS 18 अपडेट में रोल आउट किया जा सकता है।
इसका मतलब है कि Android यूजर WhatsApp जैसे मैसेज मोबाइल से iPhone में भेज सकेंगे।
सबसे अच्छी बात यह है कि यह मैसेज सेलुलर नेटवर्क पर भेजा जा सकेगा।
इसका मतलब है कि आप फोन में बिना इंटरनेट के भी WhatsApp जैसे मैसेज भेज सकेंगे।