239 लोगों को लेकर उड़ा प्लेन, आज तक वापस नहीं लौटा
दुनिया में कई हवाई जहाज हादसों हुए है। ऐसा ही एक हादसा 2014 में हुआ। जब बोइंग 777 की एक दशक से भी अधिक समय से चल रही निरर्थक खोज में रडार, उपग्रह, वायु और सोनार अनुसंधान लापता हुए।
एक रिसर्चर के अनुसार, गायब हुए MH370 विमान के रहस्य को जल्द सुलझा सकती है।
न्यूजडॉटकॉमडॉटएयू की रिपोर्ट के मुताबिक, कार्डिफ विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के अनुसार, विमान में सवार 239 लोगों के साथ क्या हुआ, इसकी जांच आसानी से की जा सकती है।
बता दे, इसका इस्तेमाल परमाणु विस्फोटों का पता लगाने और समुद्र में दबाव में बदलाव के बारे में जानकारी देने के लिए किया जाता है।
8 मार्च, 2014 को मलेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट चीन के बीजिंग कैपिटल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी लेकिन रास्ते से ही गायब हो गई।