होम / Congress Expressed Concern केंद्रीय बजट में हिमाचल की उपेक्षा

Congress Expressed Concern केंद्रीय बजट में हिमाचल की उपेक्षा

• LAST UPDATED : February 2, 2022

Congress Expressed Concern केंद्रीय बजट में हिमाचल की उपेक्षा

  • कर्ज में डूब जाएगा प्रदेश : कुलदीप सिंह राठौर
  • विदेशों से आने वाले सेब पर नहीं बढ़ाया आयात शुल्क और न रेल विस्तार की है कोई बात बजट में

इंडिया न्यूज, शिमला :

Congress Expressed Concern : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने आगामी वित्त वर्ष के केंद्रीय बजट में प्रदेश की अनदेखी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि इससे प्रदेश आत्मनिर्भर बनने की जगह पूरी तरह कर्ज में डूब जाएगा।

बजट में प्रदेश के विकास की किसी भी योजना का कोई प्रारूप नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रेल विस्तार, हवाई कनेक्टिविटी या हवाई अड्डों के निर्माण व विस्तार की सभी उम्मीदें धरी की धरी रह गई हैं।

कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में राठौर ने कहा कि चुनाव से पूर्व प्रधानमंत्री ने विदेशों से आयात होने वाले सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने का जो वायदा प्रदेश के बागवानों से किया था, वह भी धरा का धरा रह गया।

इससे प्रदेश के बागवानों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि बजट में एमएसएमई, लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योगों के विस्तार की भी कोई योजना नहीं है।

कोरोना के चलते पर्यटन उद्योग भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। हजारों की संख्या में लोगों ने अपना रोजगार खोया है। उनके पुनर्वास के लिए केंद्रीय बजट में कोई भी योजना नहीं है।

इस बजट से देश में महंगाई व बेरोजगारी के साथ-साथ अमीर व गरीब के बीच खाई और बढ़ेगी। कुलदीप राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट से पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री से विशेष भेंट कर प्रदेश के लोगों को उम्मीद जगाई थी कि बजट में प्रदेश के विकास की योजनाओं को प्रमुखता मिलेगी।

उन्होंने कहा कि बजट में न तो प्रदेश में रेल विस्तार की कोई योजना है और न ही हवाई कनेक्टिविटी या फिर मंडी में बनने वाले एयरपोर्ट निर्माण या विस्तार का कोई प्रस्ताव है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश आज जिस आर्थिक संकट से गुजर रहा है, उससे उभरने के लिए प्रदेश को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में न तो मदद का ही कोई केंद्रीय प्रस्ताव है और न ही कोई योजना।

उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा प्रदेश की कर्ज की सीमा बढ़ाना प्रदेश को और अधिक कर्ज में डुबाने का एक रास्ता है।

भारद्वाज का सत्ता वापसी का बयान मुंगेरी लाल के सपने जैसा (Congress Expressed Concern)

कुलदीप राठौर ने शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज के उस दावे पर जिसमें उन्होंने प्रदेश में फिर से जयराम सरकार बनने का दावा किया है, को मुंगेरी लाल के हसीन सपने करार दिया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का 4 साल का कार्यालय पूरी तरह निराशाजनक रहा है और प्रदेश के लोगों ने अब भाजपा को सत्ता से बाहर करने का पूरा मन बना लिया है।

उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रदेश में हुए 4 उप चुनावों जिसमें 20 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, में कांग्रेस की शानदार जीत से साबित हो गया है कि प्रदेश अब भाजपा के कुशासन से मुक्ति चाहता है।

राठौर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना बंदिशें कम कर दी हैं। इसे देखते हुए कांग्रेस अब कोरोना प्रोटोकाल के तहत फिर से अपने जन कार्यक्रमों को शुरू करेगी। Congress Expressed Concern

Read More : Awareness Against Drugs युवाओं को नशे से छुटकारा दिलाने और तस्करी रोकने के लिए बनेगा नया निदेशालय

Connect with us : Twitter | Facebook | Youtube

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox