India News HP ( इंडिया न्यूज ), Himachal: छत्तीसगढ़ के एक राजमार्ग पर मंगलवार, 17 जून को कई वाहनों की टक्कर में एक पुलिस जवान की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना सोमवार देर रात कीरतपुर-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर गरामोड़ा टोल प्लाजा के पास हुई।
मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल की ओर से आ रहे एक ट्रक ने टोल प्लाजा पर खड़े पांच वाहनों को टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि बिलासपुर के बस्सी बटालियन में तैनात एक पुलिस जवान की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है। घायलों का इलाज एम्स बिलासपुर में चल रहा है।
Also Read- Himachal News: खुशखबरी! कुल्लू मनाली एयरपोर्ट से देहरादून के लिए रवाना हुई पहली फ्लाइट
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में इन दिनों पर्यटन सीजन चल रहा है। जिसके चलते बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से लोग हिमाचल की ओर रुख कर रहे हैं। कुल्लू मनाली जाने वाले पर्यटक कीरतपुर-मनाली फोरलेन से होकर जा रहे हैं। जिसके चलते गरमोड़ा टोल प्लाजा पर अक्सर जाम लगा रहता है। टोल प्लाजा पर लगातार लग रहा जाम हादसों को न्योता दे रहा है। वहीं, कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टोल प्लाजा गलत जगह पर स्थित है। इसी कारण यहां ये दर्दनाक हादसे हो रहे हैं।
Also Read-Tips For Summers: AC के बिना भी बॉडी रहेगी कूल-कूल, बस ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक करें ये शामिल