हॉलीवुड की सबसे डरावनी फिल्में, अकेले देख लिया तो उड़ा देंगी रातों की नींद

एनाबेले (2014) : इस मूवी में शैतानी गुड़िया ने लोगों की नींद उड़ा दी, ये हॉरर मूवी आज भी लोगों की पहली पसंद है

द कॉन्ज्यूरिंग (2013) :हॉलीवुड की ये डरावनी मूवी अपने अजीबो- गरीब और डरावने सीन के लिए बहुत फेमस है

द रिंग (2002): 2002 में बनी ये मूवी एक रिपोर्टर के इर्द-गिर्द घूमती है जो बेहद ही डरावनी है

साइलेंट हाउस (2011) : ये मूवी एक रियल स्टोरी पर बनी है जो आज भी लोगों के रोंगटे खड़े कर देती है

द शाइनिंग (1980) : 1980 में रिलीज हुई यह फिल्म बहुत ही डरावनी थी जिसने लोगों को अभी भी दीवाना बना रखा है

पैरानॉर्मल एक्टिविटी (2007) :इस मूवी में एक ऐसे यंग कपल की कहानी थी जो अपने घर में सुपरनैचुरल एक्टिविटी को महसूस करते हैं

हैलोवीन (1978) :1978 की ये मूवी इतनी डरावनी, रहस्यमय और रोमांचक थी कि ये आज की हॉरर मूवीज को भी टक्कर देती है

द एक्सोरसिस्ट (1973) :इस मूवी में एक लड़की के ऊपर प्रेत आत्मा का साया होता है जिसके दृश्य रूह कंपा देने वाले हैं