India News Himachal ( इंडिया न्यूज)Himachal Pradesh : शिमला के चौपाल के बाद अब मंडी जिले के जोगिंद्रनगर क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल की चार छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस ने स्कूल के मुख्य अध्यापक को हिरासत में ले लिया है। डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 51 वर्षीय मुख्य अध्यापक पर स्कूल की चार नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। पीड़ित छात्राओं के अभिभावकों की शिकायत पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी अध्यापक को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। पीड़ित छात्राओं के बयान कोर्ट में दर्ज कराए जाएंगे।
Also Read: Farmers protest: लाडोवाल टोल प्लाजा पर बैठे किसानों का अल्टीमेटम, दे…
बताया जा रहा है कि आरोपी मुख्य अध्यापक मंडी जिले के बल्ह, गोहर, जंजैहली में सेवाएं दे चुका है। आरोपी अध्यापक दिसंबर 2021 से सरकारी स्कूल में तैनात था। इसके बाद वह वर्ष 2023 से नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ कर रहा था। अभिभावकों को भी इसकी भनक नहीं थी। चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर मामले की सूचना मिलने पर जिला बाल संरक्षण विभाग ने स्कूल में दबिश देकर पीड़ित छात्राओं व उनके अभिभावकों के बयान दर्ज किए। इसके बाद मामला पुलिस को सौंप दिया गया।
पुलिस व चाइल्ड लाइन विभाग के अनुसार आरोपी मुख्याध्यापक ने चौथी व पांचवीं कक्षा की दो छात्राओं से छेड़छाड़ करने के अलावा छठी कक्षा में दाखिल हुई दो अन्य छात्राओं से भी कई बार छेड़छाड़ की। पुलिस ने स्कूल में पढ़ने वाले कुल 15 छात्रों में से अन्य छात्रों से भी पूछताछ कर जानकारी जुटाई है। पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में जोगिंद्रनगर क्षेत्र के सरकारी स्कूल की मुख्याध्यापक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पीड़ित छात्राओं के भी कोर्ट में बयान दर्ज किए जाएंगे।
Also Read: