बारिश के चलते बिगड़ न जाए आपका AC, भूलकर भी न करें ये गलतियां
मानसून के मौसम में कूलर सही से काम नहीं करते, इसलिए इस समय AC की काफी ज्यादा जरूरत पड़ती है
मानसून में काफी तेज हवाओं का सामना करना पड़ता है, ऐसे में AC आउटर या आउटर के तार के पास कूड़
ा इकट्ठा हो सकता है
इसलिए जरूरी है कि आंधी के बाद AC के आउटर को चेक करते रहें
मानसून में आपको एसी को हमेशा Dry Mode पर ही चलाना चाहिए
किसी भी मौसम में AC के Filter को चेक करते रहें, अगर ये
नहीं किया गया तो एसी खराब हो सकती है
बारिश के समय जब एसी कूलिंग नहीं दे रहा हो तो तुरंत इसकी सर्विस कराएं