होम / Firing Incident: सरेंडर से पहले कोर्ट परिसर में पूरंजन ठाकुर हुआ गिरफ्तार

Firing Incident: सरेंडर से पहले कोर्ट परिसर में पूरंजन ठाकुर हुआ गिरफ्तार

• LAST UPDATED : June 27, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Firing Incident: बिलासपुर में हुए गोलीकांड में एक बड़ा मोड़ आया है, जिसमे मास्टरमाइंड पुरंजन ठाकुर को उसके आत्मसमर्पण से पहले ही कोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। जब की उसे सुबह ही आत्मसमर्पण करने को कहा गया था और वो आत्मसमर्पण की तैयारी में भी था पर अहम समय पर ही उसे पुलिस ने अदालत परिसर के जरिए गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना तब हुई जब पूरंजन ठाकुर आत्मसमर्पण करने के लिए अदालत पहुंचा था।आपको बता दे की इस मामले में मास्टरमाइंड के पुरंजन के साथ-साथ आरोपी मल्ली भी शामिल था पर वो अभी भी फरार है। सूत्रों के अनुसार मल्ली ने ही पुरंजन का शूटर मुहैया कराया था।

Read More: Project Bhishm: जहां आपदा वहां अस्पताल, हिमाचल वासियों के लिए बड़ी खबर

जाने पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक आरोपी पूरंजन ठाकुर पर आरोप है कि उसने कुछ दिनों पहले बिलासपुर में गोलीकांड को अंजाम दिया था। यह घटना 23 फरवरी को सामने आया था जब जबली में रेलवे के कार्यालय में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हमला हुआ, और इसी मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। इस गोलीकांड में कुछ और लोग भी घायल हुए थे। पुलिस को इस घटना की सूचना मिलत ही वे कार्यवाई में जुट आगे थे जिसमें तलाश के दौरान कई ठिकानों पर छापेमारी भी की थी। आपको बता दे की पुरंजन को आत्मसमर्पण के लिए गुरुवार की सुबह 9:30 कोर्ट परिसर पहुंचाया गया था पर आत्मसमर्पण से पहले ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Read More: HP Politics: कुलदीप सिंह पठानिया ने जय राम ठाकुर से कहा – ‘सोच और शब्दों पर रखें नियंत्रण’

 

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox