इंडिया न्यूज, चम्बा।
Mockdrill on Kangra Earthquake Tragedy : जिला प्रशासन के सौजन्य से सोमवार को कांगड़ा भूकंप त्रासदी पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चम्बा में एनडीआरएफ की टीम के सहयोग के साथ भूकम्प पर माकड्रिल का आयोजन किया गया।
इस दौरान एसडीएम चम्बा नवीन तंवर, पुलिस उप अधीक्षक अभिमन्यु विशेष रूप से मौजूद रहे। पुलिस उप अधीक्षक अभिमन्यु ने सुबह ट्रिगर दबाकर आपदा बारे सूचना दी कि महाविद्यालय चम्बा में भूकम्प आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.8 रही।
भवन में 3 व्यक्ति फंसे हुए हैं, दर्शाया गया। इसके उपरांत त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी हितधारक विभागों द्वारा टीमों ने स्टेजिंग एरिया में एसडीएम चम्बा नवीन तंवर की अगुवाई में राहत एवं बचाव कार्य से संबंधित प्रक्रिया का संचालन किया।
स्टेजिंग एरिया महाविद्यालय के परिसर से एनडीआरएफ, होमगार्ड, पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम बनाई गई और उन्हें घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य के लिए भेजा गया।
3 फंसे हुए व्यक्तियों को रेस्क्यू किया गया तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टेजिंग एरिया पर अस्थाई तौर पर अस्पताल भी संचालित किया गया जिसमें घायलों को दाखिल कर प्राथमिक उपचार किया गया।
एसडीएम नवीन तंवर ने बताया कि 4 अप्रैल, 1905 के विनाशकारी भूकम्प की त्रासदी पर माकड्रिल का आयोजन किया गया है जिससे महाविद्यालय के विद्यार्थियों को इस तरह की आपदा से निपटने के लिए जानकारी दी और राहत एवं बचाव कार्य को सुगम तरीके से करने के तरीके भी बताए।
इस दौरान एनडीआरएफ टीम ने राहत एवं बचाव के लिए उपयोग होने वाले उपकरणों की विस्तृत जानकारी मौजूद विद्यार्थियों को दी। उन्हें भूकम्प जैसी आपदा से निपटने के लिए महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में भी अवगत करवाया गया।
पुलिस उप अधीक्षक अभिमन्यु ने भी विद्यार्थियों को आपदा से निपटने और सर्च एंड रेस्क्यू में अपनी सहभागिता बनाने के लिए भी प्रेरित किया।
माकड्रिल के उपरांत राजकीय महाविद्यालय चम्बा के सभागार में आपदा प्रबंधन पर विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए भूकम्प त्रासदी पर सेमिनार का आयोजन भी किया गया।
इसमें होमगार्ड के जवानों ने छात्रों को राहत एवं बचाव के तरीकों से अवगत कराया। इसके अतिरिक्त शिमला स्थित आपदा प्रबंधन पर कार्यरत संस्था डूअर्स से आए विषय विशेषज्ञ ने भूकम्प आपदा पर राहत एवं बचाव कार्यों और डिजास्टर प्रीपेरेडनेस के महत्वपूर्ण पहलुओं की भी जानकारी दी।
इस दौरान छात्रों को जागरूक करने के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इससे पूर्व भूकम्प त्रासदी पर मुख्यालय में प्रभातफेरी का भी आयोजन किया गया।
इस दौरान डिप्टी कमांडेंट एनडीआरएफ रजनीश शर्मा, प्रधानाचार्य राजकीय महाविद्यालय चम्बा डा. शिवदयाल, नायब तहसीलदार संदीप कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। Mockdrill on Kangra Earthquake Tragedy
Read More : Children and Parents Who Returned From Ukraine Met CM यूक्रेन से लौटे बच्चे व अभिभावक सीएम से मिले
Read More : The Non-Gazetted Employees Federation Honored The CM अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने सीएम को किया सम्मानित
Read More : HP CM Met The Injured of Pandoh Bus Accident पंडोह बस हादसे के घायलों से मिले मुख्यमंत्री
Read More : BJP will form Government Again in Himachal हिमाचल में दोबारा सरकार बनाएगी भाजपा