इनलोगों को भूलकर भी न बताएं अपने राज, रहेंगे जीवनभर दुखी

हमारी जिंदगी में कई ऐसे लोग आते हैं जिससे हमारा लगाव हो जाता है 

जिसके बाद हम अपने सारे राज उस को बताने लगते हैं, अचार्य चाणाक्य के अनुसार कुछ राज को हमें किसी से शेयर नहीं करना चाहिए 

आचार्य चाणक्य जी का कहना है कि हमें किसी को अपनी कमजोरी नहीं  बताना चाहिए 

जैसे आप अपने राज को राज रखते हैं, ठीक उसी तरह दूसरों के राज को भी आको राज ही रखना है 

अपनी इनकम में बारे में आपको भूलकर भी किसी को नहीं बताना चाहिए 

आप अपने फ्यूचर के लिए क्या प्लानिंग कर रहे हैं इसे भो लोगों को बताने से बचना चाहिए 

अगर लोग आपकी प्लानिंग को जान लेंगे तो वो आपकी सफलता के बीच आ सकते हैं