सबसे खतरनाक बैक्टीरिया, शरीर में जाते ही मौत पक्की

P.C- Pinterst

दुनिया का सबसे खतरनाक जहर सायनाइड केमिकल से बनता है।

 लेकिन हम जिस जहर की बात कर रहे हैं, वो किसी केमिकल से नहीं बल्कि एक बैक्टीरिया से पैदा होता है।

हम जिस जहर की बात कर रहे हैं उसे दुनिया बोटुलिनम टॉक्सिन नाम से जानती है।

ये जहर इतना खतरनाक होता है कि अगर ये आपकी बॉडी में चला जाए तो इसके प्रभाव से आपके नर्व सिस्टम तुरंत काम करना बंद कर देते हैं।

 आपकी मांसपेशियां काम करना पूरी तरह से बंद कर देती हैं।

 यानी आपकी पूरी बॉडी को तुरंत लकवा मार देता है।

कुछ ही समय बाद इंसान के सभी ऑर्गन फेल हो जाते हैं और आदमी मर जाता है।