प्रधानमंत्री के कमांडो को कितनी मिलती है सैलरी?

Photo Credit: Google

प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपीजी यानी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के पास होती है। 

इसकी स्थापना 1988 में हुई थी।

 एसपीजी के जवान पूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी संभालते हैं। 

एसपीजी का मुख्यालय दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका में है। 

यह एजेंसी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों से कर्मियों की भर्ती भी करती है। 

एसपीजी कमांडो बनने के लिए तीन स्तरीय जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। 

इसे पास करना काफी कठिन है।

 मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक एसपीजी कमांडो की मासिक सैलरी 84 हजार रुपये से लेकर 2 लाख 40 हजार रुपये तक होती है। 

ऑपरेशनल ड्यूटी पर तैनात कमांडो को सालाना 27 हजार 800 रुपये का ड्रेस भत्ता अलग से मिलता है। 

इसी तरह नॉन ऑपरेशनल ड्यूटी करने वाले अफसरों को वर्दी के लिए सालाना 21,225 रुपये भत्ता मिलता है।