होम / Drug Smuggling: नशा तस्करी में शामिल पूरा परिवार, जानें पूरा मामला

Drug Smuggling: नशा तस्करी में शामिल पूरा परिवार, जानें पूरा मामला

• LAST UPDATED : July 16, 2024

India News HP (इंडिया न्यूज़), Drug Smuggling: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक ही परिवार के तीन पीढ़ियाँ नशा तस्करी में लिप्त पाई गई हैं। पुलिस ने बाप, बेटा और पोते को एक साथ गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक यह परिवार लंबे समय से पुलिस के रडार पर था और आखिरकार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी की। जांच में यह बात सामने आई कि पुश्तैनी कारोबार को पहले बाप और बेटा मिलकर चला रहे थे, बाद में पोते ने भी इस अवैध धंधे में हाथ जमा लिया। पुलिस ने छापेमारी के दौरान इनके पास से 336 नशीले कैप्सूल, 159.80 ग्राम चरस, 38.10 ग्राम अफीम और 23.34 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।

Read More: Punjab Encounter: टोल प्लाजा पर पुलिस ने किया एनकाउंटर, गोलीबारी कर भाग रहे थे बदमाश

क्या है पूरा मामला

यह घटना सिरमौर जिले की है, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस की इस कार्रवाई ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस इन तस्करों के पीछे काफी समय से लगी हुई थी। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस परिवार के साथ और कौन-कौन लोग इस अवैध धंधे में शामिल हैं और उनकी पूरी नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके। पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे अवैध धंधों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Read More: Haryana-Punjab Weather: इस बार हरियाणा में मानसून कम एक्टिव, उमस से जनता परेशान

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox