फलों में लगे स्टीकर के गजब मायने, जान लीजिए वरना पछताएंगे
आप भी कभी न कभी दुकान से फल खरीदने जरूर गए होंगे
फल खरीदते समय उन पर एक अनोखी चीज नजर आई होगी
आपने देखा होगा कि कुछ फलों पर स्टीकर लगे होते हैं
क्या आपने कभी सोचा है कि फलों पर स्टीकर क्यों लगे होंते हैं
आप अगर गौर से देखेंगे तो पाएंगे कि इन स्टीकर्स पर कुछ नंबर लिखे होते हैं
ये नंबर PLU कोड या प्राइस लुकअप कोड कहे जाते हैं
अगर यह कोड 4 अंकों का होता है और यह अंक 3 या 4 से शुरू होते हैं तो इसका मतलब है कि इस फल को उगाने के लिए प्रचुर मात्रा में कीटनाशक और खाद का उपयोग किया गया है
वहीं अगर यह कोड 5 अंकों का होकर 8 से शुरू होता है तो इसका मतलब है कि इसे जैविक तरीके से उगाया गया है।
वहीं अगर 5 अंकों के कोड 9 से शुरू होने वाले होते हैं तो इसका मतलब यह है कि इन्हें बिना कीटनाशक के उगाया गया है। यह हमारे लिए फायदेमंद होते हैं