India News HP (इंडिया न्यूज़) Fraud Case: पंजाब के होशियारपुर से एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है जहां पर एक मरे हुए आदमी के नाम पर कुछ लोगों ने फर्जी दस्तावेज का सहारा लेकर लोन पास करा लिया। जानकारी के मुताबिक घटना के सामने आने के बाद को ऑपरेटिव बैंक के पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान रिटायर्ड कैश शेयर मनजीत सिंह, क्लर्क रविंद्र सिंह, रिटायर्ड मैनेजर अवतार सिंह, अस्सिटेंट रजिस्टार, युद्धवीर सिंह और परमजीत सिंह के नाम से हुई है। इस घटना का पता सोमवार को चला, की सरकारी बैंक में इस अपराध को अंजाम दिया गया है।
Read More: HRTC Bus: पथ परिवहन निगम के BOD की हुई अहम बैठक, जानें यहां
इस घटना को अंजाम देने में बैंक के 3 पूर्व कर्मचारी मौजुद थे। इस घटना की सूचना मरे हुए व्यक्ति के परिजनों को भी दी गई जिसके बाद उन्होंने भी मामले की अलग से शिकायत दर्ज करवाई। मामले पर कार्रवाई जारी है और सभी आरोपियों से कड़ी पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस ने सभी आरोपियों का इतिहास भी खंगाला। इस घटना से बैंक से जुड़े सभी ग्राहकों की चिंता बढ़ गई है। आरोपियों ने इस घटना को अंजाम देने के लिए शुरू से ही प्लान बना रखा था जिसके लिए उन्होंने सर्दी दस्तावेज तैयार किया और बड़ी चालाकी से बैंक कर्मचारी होने का फायदा उठाया।