भगवान शिव को काफी पंसद है यह पौधा, इस दिशा में लगाने से मिलेगी बड़ी सफलता

भगवान शिव का सावन सबसे प्रिय सावन का महीना  है.

ऐसे में कहा जाता है शमी का पौधा भगवान शिव को अति प्रिय है.

शमी के पौधे में बता दें कि यह पौधा काफी शुभ माना जाता है.

जानकारी रके मुताबिक इस पौधे को घर की दक्षिण दिशा में लगाने से दुख दूर होते हैं.

 इस पौधे में  देवी देवताओं को वास होता है. वहीं यह  शनि देव को भी प्रिय है.

सावन में  शिव भगवान की पूजा करते समय इस पौधे का इस्तेमाल करना चाहिए.

वहीं यह पौधा मां लक्ष्मी को भी पंसद है. इससे घर में धन की कमी  नहीं होती है.