समुद्र की गहराईयों में ऐसा क्या मिला गया, वैज्ञानिक हैरान

दुनिया में वैज्ञानिक आए दिन कोई न कोई नई खोज में लगे रहते हैं.

ऐसे ही समुद्र की गहराईयों से  रहस्मयी चीजे मिली हैं.

लोग सोच रहे हैं कि जहां सूरज की रोशनी भी नहीं पहुंचती वहां इस तरह का ऑक्सीजन बन रहा है.

समुद्र के तलहटी में ये नॉड्यूल्स फैले हुए हैं.

दरअसल यह गेंद अपना खुद का ऑक्सीजन बनाती हैं.

इसे वैज्ञानिकों ने डार्क ऑक्सीजन का नाम दिया है.

घोर अंधेरे में यह गेंद ऑक्सीजन पैदा करती है इस कारण इसे डार्क ऑक्सीजन का नाम दिया गया है.