India News HP (इंडिया न्यूज), प्रदेश के जिला सिरमौर के दभूड़ गांव की बेटी हिमांशी ठाकुर ने राष्ट्रीय स्तर की शॉर्ट सर्विस कमीशन की परीक्षा में पहले ही प्रयास में पास कर सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट के रूप में अपनी जगह बनायीं।
प्रदेश के सिरमौर जिले की रहने वाली हिमांशी ठाकुर सेना ने सेना में अपनी जगह बनाई हैं। तो वही हिमांशी ने AIR में 143वां स्थान प्राप्त किया है। हिमांशी ठाकुर की इस उपाधि से पूरे इलाके में खुशी का माहौल बन गया है। तो वहीं हिमांशी ठाकुर के पिता जी एक सरकारी स्कूल में टीचर है। पर हिमांशी की माता और भाई तथा उनकी पत्नी तीनो शिक्षिका हैं।
हिमांशी ठाकुर ने AIR में 143वां स्थान प्राप्त किया, तो वहीं पोस्टिंग की बात करे तो महाराष्ट्र के पुणे में मिलिट्री कमांडिंग हॉस्पिटल खिड़की में 5 अगस्त को अपनी जॉइनिंग करेगी। शिक्षक परिवार से आने वाली हिमांशी ने भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट बन कर पुरे सिरमौर जिला का नाम रोशन कर दिया है।