होम / Himachal Potato Price: पहले ही सीजन में आलू के मिल रहे अच्छे दाम, किसानों में खुशी की लहर

Himachal Potato Price: पहले ही सीजन में आलू के मिल रहे अच्छे दाम, किसानों में खुशी की लहर

• LAST UPDATED : July 26, 2024

India News HP (इंडिया न्यूज), हिमाचल के शुरुआती सीजन में ही किसानों को आलू के काफी अच्छे दाम मिल रहे हैं। वहीं पहले ही सीजन में आलू 22 से 25 प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक ये पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा है। तो वही दाम ज्यादा मिलने पर किसानों में भी खुशी की लहर है।

Himachal Farmers: आलू की फसल का नहीं मिल रहा उचित दाम, किसानों के माथे पर  खींची चिंता की लकीरें - himachal farmers in tension not getting reasonable  price for potato - Navbharat Times

किसान बेहद खुश दिखाई दे रहे (Himachal Potato Price)

पिछली साल के मुताबिक इस साल नगदी फसल आलू की बिक्री के पहले सीजन में ही किसानों को काफी अच्छे दाम मिलना शुरू हो गए हैं। आलू के अच्छे दाम मिलने से किसान बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं।

पिछली साल पहले सीजन में आलू 15 से 20 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिकी थी और बेशक उसके बाद 30 से 35 रुपए प्रति किलो के हिसाब से भी खूब बिका। तो वही इस साल शुरुआती सीजन में ही आलू 22.50 से 25 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकने की काफी अच्छी शुरुआत हो गई है।

ऊंचे स्तर वाले किसान नहीं निकाल रहे फसल

तो वही ऊंचे स्तर वाले किसान ज्यादा दाम होने की आश में अभी फसल को खेतों से निकाल ही नहीं रहे। ऐसे किसानों का कहना है कि नगदी फसल आलू की शुरुआती सीजन में अच्छे दाम पर बिकने लग गए है। जिसके साथ दोनों घाटियों के सब्जी उत्पादक भी अगस्त माह में अपने खेतों से फसल सब्जियों फूल गोभी, बंद गोभी, धनिया, मूली, आदि को निकाल कर बेचना शुरू कर देंगे। ऐसा कहा जाता है कि बरोट का आलू यहाँ काफी मशहूर है और यहां के आलू की दूर-दूर तक काफी मांग भी रहती है।

ये भी पढ़ें: Kargil Vijay Diwas: प्रशासन और भूतपूर्व सैनिकों ने मनाया 25वा कारगिल विजय दिवस, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

 

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox