India News HP (इंडिया न्यूज), हिमाचल के ऊना जिला में प्रशासन की ओर दिए गए कब्रिस्तान की जमीन को लेकर काफी विरोध हो रहा है। ग्रामीणों ने चार कनाल सरकारी भूमि देने पर काफी नाराजगी जताई है। रिपोर्ट के मुताबिक ग्राम पंचायत की प्रधान आशा देवी के नेतृत्व में पंचायत के सदस्य और बड़ी संख्या में लोगो ने डीसी ऑफिस पहुंच इस कब्रिस्तान का काफी विरोध किया।
तो वहीं इस दौरान इन लोगो ने कहा कि बाहर से आकर बसे दो परिवारों के लिए इस गांव में कब्रिस्तान के लिए सरकारी जमीन देना पूरा गलत है। इस बीच लोगो ने पार्क में बैठकर हनुमान चालीसा पाठ पढ़ अपना गुस्सा ज़ाहिर किया।
फिर लोगो ने कहा कि इसी भूमि पर जब गौशाला बनाने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी गयी थी तब इसे नॉन अलॉटेबल जमीन बता कर काम रुकवा दिया था, तो फिर अब इसी जमीन को कब्रिस्तान के लिए आखिर किस आधार पर दिया जा रहा है।
लोगो ने आगे कहा कि अगर अब भी सरकार और जिला प्रशासन हमारी बात नहीं मानी है तो हमें और भी हिंसक कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ेगा। ग्रामीणों ने मामला दर्ज करवाते हुए इस फैसले को वापिस लेने की मांग की है।