सऊदी अरब में खुशी की लहर, 40 साल बाद हुआ ऐसा
सऊदी अरब में खुशी के लहर दौड़ी है, दरअसल यहा
ं 40 साल बाद 4 चीतों ने जन्म लिया है
जानकारी के अनुसाल पिछले 40 साल पहले चीतों की प्रजाति सऊदी से विलुप्त हो गई थी
बताया जा रहा है कि केंद्र की तरफ से शुरू किए गए इस कोशिशों को लिए मील का पत्थ
र साबित हुआ है
चीतों पर देश का ध्यान उस वक्त गया जब यहां के नॉर्थ हिस्से के गुफा मेंकई साल पुरानी चीतों के
ममी पाए गए
जांच के बाद पता चला कि ये ममी लगभग 120 से 4000 साल पुराने हो सकते हैं
अब चीतों के जन्म के बाद सरकार इनके रहन-सहन और तौर-तरीकों के लिए अहम क
दम उठा सकती है