India News HP (इंडिया न्यूज), खबरों के मुताबिक अगले महीने सभी को बिजली की सबसिडी पहले जैसी ही मिलेगी। प्रदेश सरकार ने सबसिडी बंद करने पर फैसला तो लिया है लेकिन अब तक इस पर कोई भी आदेश जारी नहीं हुआ हैं।
खबरों की मानें तो अभी इस मामले में सीएम सुक्खू से अधिकारियों से बात हुई है लेकिन अभी तक वहां से इस नए फैसले को लागू करने के लिए कोई भी निर्देश नहीं आये हैं। मुख्यमंत्री आगे कहते है कि अभी इसे होल्ड में रखा गया है, आगे देखते हैं कि इस पर क्या करना है। तो वहीं इस नए फैसले से लागू होने के बाद 5 रुपए 30 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बिल आना है, जिसपर सरकार की तरफ से कोई भी सबसिडी नहीं रहेगी। लेकिन अभी ये दर लागू नहीं होगा और पुरानी दरों पर ही बिल आएगा।
आपको बता दें कि, बिजली बोर्ड महीने के आखिर में बिल तैयार करना शुरू कर देता है। तो वही कल से इसकी प्रक्रिया शुरू की जाएगी और पहले अगस्त की मीटर रीडिंग के हिसाब से लोगों को बिल भेज दिया जाएगा। ये सब बिल महीने के पांच से दस तारीख के बीच मिल जाते हैं और सबसे अहम बात ये है कि ऑन लाइन ज्यादा बिल अब मिल जाते हैं।
तो वही जब तक सरकार से की तरफ से कोई सूचना नहीं मिलेगी तब तक इस पर आगे कोई भी काम नहीं होगा। तो ऐसे में 28 लाख के करीब बिजली उपभोक्ताओं पर फिलहाल ज्यादा कोई बोझ नहीं आने वाला हैं।