India News HP (इंडिया न्यूज), Shimla: सूत्रों के हिसाब से, शिमला पुलिस ने चिट्टा माफिया पर कार्रवाई करते हुए ड्रग तस्करी का रैकेट को तोड़ा है। तो वहीं डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने चिट्टा तस्करी के मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस चिट्टा तस्करों के बैक वर्ड लिंकेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
वहीं दोनों आरोपियों की पहचान 28 वर्षीय रक्षित चौहान और 34 वर्षीय बिक्रम के तौर पर हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में पुलिस अब तक 10 तस्करों को गिरफ्तार किया है। तो कहा जा रहा है कि ज्यादातर तस्कर छैला-कोटखाई इलाके के रहने वाले हैं। ठियोग के डीएसपी ने कहा कि दोनों आरोपियों को रिमांड में लेने के लिए पहले कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ग़ौरतलब है कि, बीते 14 फरवरी को पुलिस की टीम ने कोटखाई के एक परीक्षित युवक को ठियोग बाईपास के पास 12 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा था। जिसके फौरन बाद आरोपी को पुलिस रिमांड में लिया गया था। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में तस्करी कर रहे छह आरोपियों की पहचान कर उनकी गतिविधियों पर जासूसी की। फिर चिट्टे तस्करी में इनकी मिली भगत का खुलासा होते ही पुलिस ने बीते छह अप्रैल को इन्हें गिरफ्तार किया था।