न सेना, न हथियार, ऐसे होती है इस देश की रक्षा
दुनिया में बहुत सारे देश और हर देशों के अपने-
अपने नियम-कानून हैं
एक तरफ जहां वो अपनी देश की रक्षा के लिए अच्छा हथियार रखते हैं
वहीं दूसरी तरफ देश की सीमा की सुरक्षा के लिए सेना का भी इस्तेम
ाल करते हैं
लेकिन क्या आपको पता है एक देश ऐसा भी है जहां न तो कोई हथियार और न ही सेना
है
अब आप सोच रहे होंगे आखिर इस देश की रक्षा कैसे कैसे होती होगी? आइए बताते हैं
दरअसल यह देश कोई और नहीं बल्कि कोस्टा रिका है, ये एक ऐसा देश है
जहां 1948 के बाद से कोई भी सेना नहीं है, जानकारी के मुताबिक कोस्
टा रिका
किसी सैन्य बलों के बिना है अपने देश को चला रहा है