दुनिया में कब और किसने कराया था पहली बार एग्जाम, जानिए

क्या आप भी एग्जाम से परेशान हो जाते हैं और सोचते हैं कि एग्जाम आखिर किसने बनाए, किस देश में एग्जाम शुरू हुए.

क्या आपके भी दिमाग में यह अकसर आता है कि पहला एग्जाम दुनिया के किस देश में और किस चीज का हुआ होगा

ज्ञान को परखने के लिए एग्जाम होने चाहिए इस बात को पहली बार हेनरी फिशेल ने दुनिया के सामने रखा.

हेनरी फिशेल ने लोगों के ज्ञान को जांचने के लिए टेस्ट लेना शुरू किया था. वो अमेरिका के एक बिजनेसमैन थे

एग्जाम के कॉन्सेप्ट को सबसे पहले चीन ने अपनाया और अपने देश में एग्जाम लेने का कल्चर शुरू किया था.

सबसे पहले चीन ने ही ‘दि इंपीरियल एग्जामिनेशन’ नाम से ही दुनिया में पहली बार एग्जाम लेना शुरू किया था.

चीन के बाद पूरी दुनिया में धीरे-धीरे लोगों के ज्ञान की जांच करने के लिए एग्जाम लेने का चलन शुरू हो गया.