India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश एक बार फिर प्रकृति ने केहर बरसा दिया है। वहीं कुल्लू में बादल फटने से आई बाढ़ से तोष इलाके में एक शराब की दुकान, और एक पुल बह गया है, तो वहीं दो होटलों में मलबा और पानी के घुसने से काफी नुकसान हुआ है।
हिमाचल प्रदेश एक बार फिर प्रकृति ने केहर बरसा दिया है। वहीं कुल्लू में बादल फटने से आई बाढ़ से तोष इलाके में एक शराब की दुकान, और एक पुल बह गया है, तो वहीं दो होटलों में मलबा और पानी के घुसने से काफी नुकसान हुआ है। इस दौरान पेयजल स्कीम भी बाढ़ की चपेट में आ गई, जिस वजह से तोष इलाके के लोगो को पानी की काफी दिक्कत हो रही है, और तो और नाले के साथ लोगों की सटी जमीन भी बह गई हैं।
फसलों के साथ सेब और दूसरे फलों के पौधे को भी काफी नुकसान पहुंची है, इसकी बाढ़ की वजह से यहाँ एक निजी पावर पोजेक्ट को भी काफी नुकसान हुआ है। सोमवार की रात ठीक दो बजे बादल फटने की घटना सामने आई है। तो वहीं, हिमाचल के अधिकतर इलाकों में मंगलवार को भी बारिश के आसार जताये गए हैं, ऐसा कहा जा रहा है की इसकी शुरूआत ऊना जिला से शुरू होगी।
वहीं इस भारी बारिश की वजह से दुकानों, दफ्तरों और घरों में भी पानी घुस गया है। इसके अलावा भी मंडी शहर में संगम स्थल के पास एक बड़ी चट्टान पर एक युवक सोमवार रात फंसा रहा। अगली सुबह सूचना मिलते ही पुलिस ने युवक को बहुत मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित बचा लिया।
Read More: Himachal: मामा ने रिश्ते को किया शर्मसार, अपनी ही भानजी को बनाया हवस का शिकार