होम / Police Caught Drugs in Truck: नशा तस्करी के लिए ट्रक चालक ने डीजल टैंक के साथ जोड़ा रखा था एक्स्ट्रा टैंक , पुलिस ने धर दबोचा

Police Caught Drugs in Truck: नशा तस्करी के लिए ट्रक चालक ने डीजल टैंक के साथ जोड़ा रखा था एक्स्ट्रा टैंक , पुलिस ने धर दबोचा

• LAST UPDATED : April 9, 2022

इंडिया न्यूज़ – ऊना

Police caught Drugs in Truck: ऊना मुख्यालय के साथ लगते रामपुर गांव में पुलिस ने एक ट्रक में डीजल टैंक के साथ लगाए गए अतिरिक्त टैंक में से नशे की बड़ी मात्रा में खेप बरामद की है। पुलिस ने ट्रक के अतिरिक्त टैंक में से करीब 95 किलोग्राम पोस्त बीज बरामद किया गया , जबकि तीन किलो से ज्यादा चूरा पोस्त भी पकड़ा है। पुलिस ने नशीले पदार्थों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। वहीं डीजल टैंक के साथ नशा तस्करी के लिए एक्स्ट्रा टैंक जोड़े जाने की घटना से क्षेत्र में चर्चाओं का दौर गरमाया रहा। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में नशे का सामान सप्लाई हो रहा है जिस पर पुलिस टीम ने रामपुर गांव में नाकाबंदी कर दी। इस दौरान एक ट्रक वहां पर आया जिसे पुलिस टीम ने चेकिंग के लिए रोका।(Police caught Drugs in Truck)

पुलिस ने ट्रक की बारीकी से जांच की , लेकिन पुलिस को ट्रक का डीजल टैंक सामान्य रूप से काफी बड़ा लगा। ट्रक का डीजल टैंक अन्य ट्रकों से दोगुना बढ़ा था। (Police caught Drugs in Truck)जब पुलिस ने डीजल टैंक की बारीकी से जांच की तो पाया कि टैंक में दो पार्ट पाए गए जिसमें एक तरफ डीजल और एक तरफ कुछ अन्य सामान भरा पड़ा था। पुलिस ने जब डीजल टैंक को खोला तो उसमें नशे की बड़ी खेप छुपा कर रखी गई थी। गौरतलब है कि नशा तस्कर नशे की तस्करी के लिए नए.नए तरीके अपना रहे हैं। ऐसा ही मिलता जुलता दृश्य फिल्म पुष्पा में चंदन तस्करी पर दर्शाया गया है। तस्कर नशा तस्करी के लिए कुछ भी कर गुजरने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। उधर एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Police caught Drugs in Truck

Read More : New Libraries in Churah : चुराह के विभिन्न क्षेत्रों में खुलगें पुस्तकालय – विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ0 हंसराज

Read More : Climate Change Effect in Himachal: मैदानों में चढने लगा पारा बढने से भेड़-बकरियों के साथ घर लौटने लगे पहाड़ो की ओर गडरिये

Connect With Us : Twitter Facebook 

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox