India News HP (इंडिया न्यूज़), बागवानों की कार्टन को लेकर राय जानने के लिए खुद बागवानी मंत्री नेगी बगीचों में पहुंच गए। मंत्री जी ने युवा बागवान विशाल बेक्टा से कई सवाल किए, कहा कैसा है ये यूनिवर्सल कार्टन, कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है?
बागवानों की कार्टन को लेकर राय जानने के लिए खुद बागवानी मंत्री नेगी बगीचों में पहुंच गए। मंत्री जी ने युवा बागवान विशाल बेक्टा से कई सवाल किए, कहा कैसा है ये यूनिवर्सल कार्टन, कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है? युवा बागवान विशाल ने बताया कि यूनिवर्सल कार्टन की विशेषता काफी बेहतरीन है, यूनिवर्सल कार्टन में पैक हुए सेब एकदम सुरक्षित दूरदराज की मंडियों तक पहुंच जाता है। बागवानी मंत्री नेगी ने पराला मंडी और कोकूनाला में ग्रेडिंग पैकिंग हाउस का भी निरीक्षण किया और बहुत से बागवानों से यूनिवर्सल कार्टन को लेकर भी बातचीत की है।
नेगी आगे बताते है कि यूनिवर्सल कार्टन से किसी को भी कोई दिक्कत नहीं है न तो बागवानों को कोई समस्या है और न ही कोई खरीदारों को, समस्या तो सिर्फ भाजपाइयों को है। जुब्बल-कोटखाई के एक नेता और चौपाल के विधायक को भाजपा ने इनलोगो को यूनिवर्सल कार्टन की सिर्फ आलोचना करने का ही काम सौंप रखा है। तो वहीं पहले दोनों यूनिवर्सल कार्टन का स्वागत कर रहे थे और जब जहां सीजन रफ्तार पकड़ रही है तो बोल रहे हैं सरकार ने काफी जल्दबाजी में ये फैसला लिया है। तो वहीं इस कार्टन में सेब को 5200 रुपया का भी रेट मिल चूका है।
Read More: Himachal Weather: एक बार फिर हिमाचल में प्रकृति का बरपा केहर, बह गई कई दुकानें और घर