होम / Himachal News: राज्य के पहले बल्क ड्रग पार्क को लेकर गतिविधियां तेज, नियुक्त होंगे रिटायर अफसर

Himachal News: राज्य के पहले बल्क ड्रग पार्क को लेकर गतिविधियां तेज, नियुक्त होंगे रिटायर अफसर

• LAST UPDATED : July 30, 2024

India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: आरंभ होने जा रहे राज्य के पहले बल्क ड्रग पार्क को लेकर ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र में गतिविधियां काफी तेज हो गई हैं। हिमाचल सरकार ने पहले ही बल्क ड्रग पार्क के लिए टेंडर पास करने का निर्देश दे दिया हैं।

सीईओ ने खुद लिया इंटरव्यू 

तो वहीं ऊना में इस पार्क के प्रस्तावित स्थल पर सिविल और स्टेट विंग को फंक्शनल करने के लिए काम शुरू हो चूका है। जिसके लिए पार्क की ह्यूमन रिसोर्स की कमेटी आजकल ऊना के दौरे पर दिखाई दे रही है। यहाँ तक की पार्क के लिए कंपनी के सीईओ राकेश प्रजापति खुद ऊना जाकर सिविल एक्सईएन और नायब तहसीलदार जैसे पदों को भरने के लिए इंटरव्यू ले रहे हैं। तो वहीं हिमाचल सरकार की तरफ से मिली मंजूरी के हिसाब से इन पदों को भरने के लिए रिटायर हो चुके अधिकारियों को शुरुआत के दो साल के लिए लिया जा रहा है।

दूसरा राउंड 5 अगस्त को तय किया गया

सोमवार को अभियंता सिविल के पद के लिए तीन प्रत्याशी को और नायब तहसीलदार के पद के लिए दो प्रत्याशी के इंटरव्यू लिए गए लेकिन इंटरव्यू का अगला राउंड 5 अगस्त 2024 को तय किया गया है। इस बिच एडिशनल सीईओ तिलकराज शर्मा, एसडीएम हरोली राजीव कुमार, सीनियर मैनेजर एचपीएसआईडीसी विक्रमजीत, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग हमीरपुर संजय कुमार सोनी, ज्वाइंट डायरेक्टर अंशुल धीमान, फाइनांशियल एडवाइजर बल्क ड्रग मनोज शर्मा, और मैनेजर जिला उद्योग केंद्र ऊना अखिल शर्मा भी वहां मौजूद थे।

Read More: Himachal Weather: एक बार फिर हिमाचल में प्रकृति का बरपा केहर, बह गई कई दुकानें और घर

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox