India News HP (इंडिया न्यूज), सांसद अनुराग ठाकुर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने जुबानी हमला बोला है। राठौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मृति ईरानी के बाद अब अनुराग ठाकुर को अपशब्द बोलने का मंत्रालय सौंप दिया है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि मंत्री पद नहीं मिलने की हताशा में सांसद अनुराग ठाकुर अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मृति ईरानी के बाद अब अनुराग ठाकुर को अपशब्द बोलने का मंत्रालय सौंप दिया है। राठौर ने पूर्व मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर को जनहित के मामले संसद में उठाने की नसीहत भी दी। राठौर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से मोदी सरकार हताशा में है।
संसद में दिए गए राहुल गांधी के भाषणों के अंशों में भी कांट छांट की जा रही है। राहुल गांधी जिस प्रकार से दलितों, पिछडो की आवाज बुलंद कर रहें है उससे भाजपा का एकमात्र एजेंडा उनकी इस आवाज को दबाने का है। सांसद अनुराग ठाकुर की राहुल गांधी पर की गई अभद्र भाषा की आलोचना करते हुए कहा कि मंत्री न बनाए जाने की उनकी हताशा साफ नजर आ रही है।
वह अपने आकाओं को खुश करने के लिए राहुल गांधी को गालियां दे रहे हैं। तो वहीं उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने खुद सोशल मीडिया पर अनुराग ठाकुर का भाषण शेयर कर ये बता दिया है कि वह भी अनुराग ठाकुर की इस भाषा का पूरी तरह से समर्थन करते है।