India News HP( इंडिया न्यूज ), Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में बीते चार दिनों लगातार हो रही बारिश के कारण राज्य की 190 से ज्यादा सड़कें ठप हो गई हैं। बाधित सड़कों में से सर्वाधिक सड़कें मंडी में हैं, जहां कुल 79 सड़कें बंद हैं। कुल्लू में 38 सड़कें बंद हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने शनिवार को आंकड़े जारी किए जिसके अनुसार चंबा में 35 और शिमला में 30 सड़कें बंद हैं। वहीं कांगड़ा में पांच सड़कें और लाहौल और स्पीति में दो-दो सड़कें बंद हैं।
लगातार जारी बारिश के कहर के बीच मौसम विभाग ने 7 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश का ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है। अब तक की भारी बारिश के कारण से राज्य की कुल 120 जलापूर्ति के साथ 294 ट्रांसफार्मर की सेवाएं बाधित हुई हैं। शुक्रवार को एमडी एचआरटीसी रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि खराब मौसम के कारण से हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने राज्य के 3,612 मार्गों में से 82 की बस सेवाओं को निलंबित कर दिया है। शनिवार को खराब मौसम और भारी मौसम की चपेट में आए 45 लोगों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान फिर से शुरू किया गया। ये लोग हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों में बादल फटने की वजह से लापता हो गए थे।
Also Read:-Jammu & Kashmir: पाकिस्तान ISI से जुड़े नार्को-आतंकवादी नेटवर्क में शामिल 6 सरकारी अधिकारी बर्खास्त
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), पुलिस और होमगार्ड की टीमों से कुल 410 कर्मी ड्रोन की मदद खोज और बचाव कार्य में शामिल हैं। राज्य के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने फंसे हुए पर्यटकों के बारे में बात करते हुए कहा था कि कुल्लू के श्रीखंड महादेव इलाके में फंसे करीब 300 लोग सुरक्षित हैं और मलाणा में करीब 25 लोगों की देखभाल स्थानीय लोग कर रहे हैं। वहीं सीएम सुक्खू ने समेज का दौरा किया साथ ही पीड़ितों को 50,000 रुपए और तीन महीनों के लिए 5,000 रुपये मासिक किराया देने की घोषणा किया है।
Also Read:-Himachal Disaster: 385 जवान जुटे मिशन पर, शिमला के समेज से 33 लोग लापता