India News HP ( इंडिया न्यूज ), जानकारी के मुताबिक, अब भी छह जगह बादल फटने की घटना के बाद 45 लोग लापता हैं। जिसमे रामपुर में 36, बागीपुल में 5, मंडी के राजबन और कुल्लू में 2-2 लोग लापता हैं।
हिमाचल में पिछले पांच दिन पहले बादल फटने की हुई घटना में गुम हुए लोगों की संख्या दो और बढ़ गई है। तो वहीं, श्रीखंड में दो लोगों के उसी दिन से लापता होने की खबर अब मिली है। इस तरह अब भी छह जगह बादल फटने की घटना के बाद 45 लोग लापता हैं।
जिसमे रामपुर में 36, बागीपुल में 5, मंडी के राजबन और कुल्लू में 2-2 लोग लापता हैं। वहीं, राजबन में 8 और कुल्लू के निरमंड में 2 लोगों के शव मिल चुके हैं। और सेना, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस की तरफ से लापता लोगों को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।
तो वहीं, सतलुज में शव मिलने के बाद समेज में लापता लोगों की पहचान के लिए उनके 20 रिश्तेदारों के डीएनए के सैंपल लिए गए हैं। और इसी सैंपलाें के आधार पर सतलुज नदी में मिलने वाले शवों की पहचान की जाएगी। शिमला के पुलिस अधीक्षक ने बताया सर्च ऑपरेशन में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सेना, पुलिस और होमगार्ड के जवान पूरी तरह से जुटे हुए हैं।
Also Read: Himachal Weather: हिमाचल में बादल फटने और बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सीएम सुक्खू ने किया दौरा