India News HP ( इंडिया न्यूज ), बुधवार रात समेज कस्बे में आई बाढ़ के बाद हर तरफ तबाही का मंजर देख सबकी आँखें नम है। तो वहीं, बाढ़ की चपेट में आए लोगों की तलाश में परिवार वालों के आंसू भी अब सूख चुके हैं।
हिमाचल के समेज कस्बे में बुधवार रात आई बाढ़ के बाद तबाही का मंजर देख हर आंख नम पड चुकी है। तो वहीं, बाढ़ की चपेट में आए लोगों की तलाश में परिवार वालों के आंसू भी अब सूख चुके हैं। रिपोर्ट के हिसाब से चार दिन के सर्च ऑपरेशन के बाद भी लापता लोगों का कोई भी सुराग नहीं मिल पाया।
और कस्बे में बाढ़ की वजह से कई फुट मलबा भर चूका है, तो वहीं, खड्ड किनारे भी बड़े बड़े बोल्डर आ गए हैं। जिसकी वजह से गुम हुए लोगों की कोई भी सुराग नहीं मिल पा रही है। तो वहीं, जवानों का रेस्क्यू दल इस बीच लगातार गुम हुए लोगों की तलाश में लगा हुआ है।
ये लोग बीते कई सालों से यहां अपने परिवार सहित रहते थे, तो वहीं, मूल रूप से इन सभी का संबंध सरपारा पंचायत के सुघा गांव से है। सालों पहले वह यहां आए और खेतीबाड़ी व बागवानी करने लगे। वहीं परिवार के लोग अन्य रिश्तेदारों के साथ घटना वाले स्थल पर अपनों की तलाश में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना से पूरे इलाके में काफी डर का माहौल है। आपदा से प्रभावित इलाके में रह रहे लोगों का रात में अब सोना भी अब काफी मुश्किल हो गया है।
Also Read: Himachal Weather: हिमाचल में बादल फटने और बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सीएम सुक्खू ने किया दौरा