PC- Google
जी हाँ, मै बात कर रहा नीदरलैंड के शहर गीथोर्न का, जिसको अक्सर 'नीदरलैंड का वेनिस' के नाम से जाना जाता है।
बता दे, इस शहर में कोई सड़कें नहीं सब जगह पानी ही पानी है। यहां सभी लोग नावों का इस्तेमाल करते हैं।
ये शहर अपनी खूबसूरती और शांति के लिए जाना जाता है, जहां हर साल लाखों टूरिस्ट आते है।
गीथोर्न की खूबसूरती और शांत वातावरण के सभी दिवाने है। यहां घर के चारों ओर नहरे ही नहरे है।
इस शहर में पक्षियों की चहचहाहट और प्रकृति का लुत्फ उठाया जा सकता है।
यहां लोगों के लिए होटल, रेस्टोरेंट और भी कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध है।
यहां आने के लिए सबसे पहले एम्स्टर्डम जाना होगा फिर वहां से बस या ट्रेन के जरिए गीथोर्न पहुंचा जा सकता है।